Saturday, February 22, 2020

नपा सफाईकर्मियों का क्षमता विकास प्रशिक्षण सम्पन्न

नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (NSDC) तथा स्किल कॉउन्सिल फ़ॉर ग्रीन जॉब्स (SCGJ), द्वारा संधान ट्रस्ट के माध्यम से नगर पालिका पसान के सहयोग से सफाई कमर्चारियों के लिए PMKVY2 के तहत 5 दिवसीय RPL (रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग) प्रशिक्षण का आयोजन भालूमाड़ा स्थित विवेकानंद वाचनालय में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण 12 फरवरी से शुरू हुआ और आज 16 फरवरी को समापन हुआ।
समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती सुमन गुप्ता तथा सी एम ओ श्री आर एस हलवाई की गरिमामय उपस्थिति से प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन हुआ तथा उनके द्वारा सुरक्षा किट का वितरण कर स्वछता के प्रति सजग और तत्पर रहने हेतु प्रेरणा दी गई। 
उक्त अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमति सुमन गुप्ता ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है और इसमें हमारे सफाई कर्मचारी अपना अप्रतिम योगदान देकर इस कार्य को पूरा करते है। नपा इनके विकास और बेहतर भविष्य के लिए कृतसंकल्पित है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना हमारी प्राथमिकता रहेगी, जिससे नगर विकास को गति देने के साथ ही नपा कर्मचारियों के कल्याण व विकास को सुनिश्चित किया जा सके।

नपा सी एम ओ श्री आर एस हलवाई ने कहा कि स्वच्छ पसान सुंदर पसान के हमारे संकल्प को कार्यरूप देने में सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसके लिए जरूरी है कि हमारे सफाई कर्मचारी पूर्णरूप से प्रशिक्षित और सजग रहे ताकि नगर की बेहतर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। नगर विकास में इनके योगदान को स्वीकारते हुए इनके प्रशिक्षण, विकास और बेहतर भविष्य के लिए कार्य योजना पर अमल किया जाता रहेगा।
उक्त कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए संधान ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ. राकेश रंजन शुक्ला ने बतलाया कि NSDC और SCGJ द्वारा पूरे देश के नगर निगमों और नगरपालिकाओं में अस्थायी सफाई कर्मचारियों के क्षमता वृद्धि व कौशल विकास हेतु RPL2 कार्यक्रम के अंतर्गत 5 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करवाये जा रहे है, जिसमे संस्था के माध्यम से मप्र और छग के विभिन्न निकायों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों को NSDC द्वारा प्रमाण पत्र, 2 लाख का दुर्घटना बीमा, सुरक्षा किट और प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।

नपा के एस बी एम नोडल अधिकारी अभियंता श्री अविनाश मरकाम ने बतलाया की उक्त प्रशिक्षण दो बैच में किया जा रहा है, जिसमे प्रथम बैच 12 फरवरी से प्रारम्भ कर 16 फरवरी को समापन किया गया। द्वितीय बैच आगामी दिनों में प्रारम्भ होगी। वर्तमान बैच में 48 सफाई कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

कार्यक्रम के आयोजन में नपा के एस बी एम नोडल अधिकारी अभियंता श्री अविनाश मरकाम, चंद्रनाथ कोल, राजा, सोनू सरकार और संधान के मुख्य प्रशिक्षक अवधेश साहू, म. शोएब का सक्रिय सहयोग रहा।